Backlink क्या है? Backlink की सारी जानकारी हिंदी में
दोस्तों जैसा की आप सबको पता करें इस ब्लॉग पर हो ब्लॉगिंग से संबंधित आप को जानकारी देते हैं जो आपके काम आ सके वैसे ही आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि Backlink क्या होती है और हमें बैंक लिंक क्यों बनानी चाहिए मैं पूरी कोशिश करूंगा आपको Backlink के बारे में पूरी जानकारी दे सकूं जब हम अपनी वेबसाइट का या फिर अपनी कोई पोस्ट का लिंक या यूआरएल दूसरी किसी वेबसाइट पर छोड़ते हैं तो उसे Backlink कहा जाता है जिससे कि उस लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर हमारी वेबसाइट पर आ सके Backlink क्या है? अगर हम अपनी वेबसाइट का लिंक किसी दूसरे वे पेज पर छोड़ते हैं तो उसे बैटलिंग कहा जाता है और उस ही लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर दूसरे वेब पेज पर पहुंच जाता है इस प्रक्रिया को ही Backlink कहा जाता है यदि हम अपनी वेबसाइट गूगल में रैंक कराना चाहते हैं तो हमें अपनी वेबसाइट का Search Engine Eptimization (SEO) करना होता है जिसमें से Backlink एक इंर्पोटेंट फैक्टर है किसी भी वेबसाइट या फिर किसी पोस्ट को Renk करने में हमने देखा है पहले भी ...