Web Hosting क्या है? Hosting की सारी जानकारी हिंदी में
आज की इस पोस्ट में हम आपको Web Hosting क्या है? के बारे में जानकारी देंगे Web Hosting क्या होती है और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं Web Hosting कितने प्रकार की होती है
दोस्तों इंटरनेट के इस युग में हर कोई अपनी वेबसाइट बनाना चाहता है यदि आपके पास कोई शॉप है और आप अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको Hosting की जरूरत पड़ती है
वेब होस्टिंग क्या है? What is Web Hosting
अगर आप अपनी कोई वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको अपनी वेबसाइट होस्ट करने के लिए Hosting की जरूरत पड़ती है ताकि आप अपनी वेबसाइट को लोगों तक पहुंचा सके
चलिए हम आपको इसे आसान भाषा में समझाते हैं :
मान जी आप कोई मार्केट में दुकान खोलना चाहते हैं उसके लिए आपको दो चीजों की आवश्यकता होती है
1.दुकान का नाम
2.दुकान खोलने के लिए सही जगह
इंटरनेट में हम दुकान के नाम को Domain Name और दुकान की जगह को Hosting कहते हैं यहां तक आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा
जैसे हम दुकान में अपने ग्राहकों को दिखाने के लिए सामान रखते हैं उसी तरह से हम Hosting में यूजर को वेबसाइट के माध्यम से कोई भी सामग्री दिखा सकते हैं लेकिन उस सामग्री को दिखाने के लिए Hosting की
आवश्यकता होती है क्योंकि वेबसाइट में फाइल और फोटो भी अपलोड करनी पड़ती है इसीलिए वेबसाइट के लिए Hosting की आवश्यकता होती है
Hosting कितने प्रकार की होती है ( Types of Web Hosting )
यदि आप Hosting खरीदना चाहते हैं तो आप यह देखते हैं कि Hosting की कितनी ही Categories आपको दिखाई देती है जैसे कि:
- Shared Server hosting
- Virtual Private Server (VPS) hosting
- Dedicated Server hosting
- cloud hosting
- WordPress hosting
यदि आप कोई अपना छोटा सा Blog बनाना चाहते हैं तो आपको शुरुआत Shared Server Hosting से करनी चाहिए और फिर बाद में विजिटर आने के बाद में आपको अपनी Hosting को चेंज कर सकते हैं हम आपको सलाह देंगे कि आप शुरू में Shared Server Hosting का इस्तेमाल करें वह आपको कम पैसों में मिल जाती है
आज हमने क्या सीखा
आज हमने आपको Web Hosting क्या है? के बारे में बताया Web Hosting कितने प्रकार की होती है और आपको कौन सी Web Hosting खरीदनी चाहिए आशा करते हैं आपको हमारी इस पोस्ट के माध्यम से Hosting की सारी जानकारी मिल गई होगी यदि आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट के द्वारा भेज सकते हैं हम उसका रिप्लाई देंगे

Comments
Post a Comment