What is Gmail, जीमेल से जुड़ी हुई सभी जानकारी हिंदी में

 हेलो दोस्तों आप सब का स्वागत है हमारे इस पोस्ट पर आज की पोस्ट पर हम आपको बताने वाले हैं की Gmailक्या है जीमेल के क्या-क्या फायदे हैं

दोस्तों बात करें आज से लगभग 1 सालों पहले की जब दुनिया में इंटरनेट नहीं होता था तो यूजर अपने किसी संदेश को किसी के पास पहुंचाने के लिए चिट्ठी का प्रयोग किया करते थे और अपनी बात चिट्ठी के माध्यम से दूसरों को बताते थे



लेकिन जब से इंटरनेट का चलन बढ़ गया है तो इंटरनेट में हमें कुछ ऐसी चीजें दी है जिसने हमारे जीवन की दिनचर्या को काफी आसान बना दिया गया है उसमें से Gmailभी एक अच्छा उदाहरण है

Gmail के जरिए आप अपने दोस्तों या अपने मिलने वालों को संदेश भेज सकते हैं और उन्हें कोई डॉक्यूमेंट पीडीएफ या कोई वीडियो भी बड़े आसानी से भेज सकते हैं

Gmail क्या है? What is Gmail

जीमेल एक फ्री सर्विस है जिसके जरिए और कहीं से भी किसी के पास भी संदेश भेज सकते हैं या फिर ऑफिस के  के काम के लिए पीडीएफ डॉक्युमेंट इत्यादि घर बैठे आसानी से दूसरे व्यक्ति के पास आसानी से भेज सकते हैं

दोस्तों गूगल ने जीमेल को 1 अप्रैल 2004 को लांच किया था हालांकि 2004 में गूगल ने इसका बेटा वर्जन रिलीज किया था लेकिन बाद में कुछ अपडेट करने के बाद 7 जुलाई 2009 को पूरी तरह से लांच किया और आज तक भी हमें जीमेल में नए नए अपडेट देखने को मिलते हैं

जब जीमेल लांच हुआ तब उसकी कैपेसिटी 1GB की हुआ करती थी लेकिन अब आप इसमें 15gb तक डाटा स्टोर करके रख सकते हैं

आप अपनी जीमेल के लिए android.app भी डाउनलोड कर सकते हैं और लैपटॉप में आप ब्राउज़र में लॉगिन करके ई-मेल प्राप्त और भेज सकते हैं

अगर हम बात करें जीमेल के एक्टिव यूजर के बारे में तो विकिपीडिया के अनुसार 2017 तक 1.2 अरब लोग जीमेल के एक्टिव यूजर्स थे और दिन प्रतिदिन इनकी संख्या बढ़ती जा रही है


गूगल ने जीमेल को यूजर फ्रेंडली बनाया है जैसे कि इसमें भाषा का अच्छा खासा सपोर्ट मिलता है जीमेल में आपको दुनिया भर की 72 भाषाएं देखने को मिलती है जिसके कारण यूजर को संदेश भेजने या संदेश पढ़ने में कोई परेशानी नहीं होती

आज हमने क्या सीखा

दोस्तों आज हमने आपको जीमेल के बारे में बताया जीमेल क्या है आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की जीमेल क्या है और किस तरह से काम करता है यदि आपका कोई भी सवाल है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हम उसका रिप्लाई जरूर देंगे

Comments

Popular posts from this blog

What is Wi-Fi ? Wi-Fi क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

വിദേശത്തും റെയിൽവേയിലും ജോലി വാഗ്‌ദാനം ചെയ്ത് പീഡനം; യുവാവിനെതിരെ ഗുരുതര ആരോപണവുമായി 14 വനിതാ ഉദ്യോഗാർത്ഥികൾ [Exclusive]

VPN क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में।