Backlink क्या है? Backlink की सारी जानकारी हिंदी में

दोस्तों जैसा की आप सबको पता करें इस ब्लॉग पर हो ब्लॉगिंग से संबंधित आप को जानकारी देते हैं जो आपके काम आ सके वैसे ही आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि Backlink क्या होती है और हमें बैंक लिंक क्यों बनानी चाहिए मैं पूरी कोशिश करूंगा आपको Backlink के बारे में पूरी जानकारी दे सकूं



जब हम अपनी वेबसाइट का या फिर अपनी कोई पोस्ट का लिंक या यूआरएल दूसरी किसी वेबसाइट पर छोड़ते हैं तो उसे Backlink कहा जाता है जिससे कि उस लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर हमारी वेबसाइट पर आ सके

Backlink क्या है?

अगर हम अपनी वेबसाइट का लिंक किसी दूसरे वे पेज पर छोड़ते हैं तो उसे बैटलिंग कहा जाता है और उस ही लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर दूसरे वेब पेज पर पहुंच जाता है इस प्रक्रिया को ही Backlink कहा जाता है

यदि हम अपनी वेबसाइट गूगल में रैंक कराना चाहते हैं तो हमें अपनी वेबसाइट का Search Engine Eptimization  (SEO)  करना होता है जिसमें से Backlink  एक इंर्पोटेंट फैक्टर है किसी भी वेबसाइट या फिर किसी पोस्ट को Renk करने में

हमने देखा है पहले भी Backlink  बहुत बड़ा Ranking Factor था किसी भी वेबसाइट को रन करने में और आने वाले कुछ समय तक Backlink  ही सबसे बड़ा Ranking Factor  रहेगा लेकिन गूगल Backlink नहीं देखता बल्कि Content को भी देखता है अगर आपका Content यूनिक है और अच्छा है तो आपकी पोस्ट आसानी से गूगल में Renk हो सकती है

Backlink कितने प्रकार की होती है

अब तक आप यह तो समझ गए होंगे की Backlink  क्या है अब हम आपको बताएंगे कि Backlink  कितनी तरह की होती है

दोस्तों Backlink  दो तरह की होती है

  1. Do-Follow backlink
  2. No-Follow backlink

1. Do-Follow backlink

Do-Follow backlink सबसे अच्छी Backlink होती है यदि आप किसी वेबसाइट पर अपना Backlink बना रहे हैं जिसकी अथॉरिटी हाई है ऐसी वेबसाइट से अगर आपको Backlink मिलता है तो उससे आपकी वेबसाइट को LinkJuse पास होता है और आपकी वेबसाइट की ट्रस्ट अथॉरिटी भी बढ़ती है

Do-Follow backlink HTML Tag

<a href=”https://www.technochiz.in/”>How To All</a>




2. No-Follow Backlink

इस Backlink से आपको ज्यादा फायदा तो नहीं मिलता लेकिन No-Follow Backlink आपकी वेबसाइट के लिए जरूरी है क्योंकि अगर आप हर वेबसाइट से Do-Follow Backlink लेते हैं तो गूगल आपकी साइट को स्पैम समझकर ब्लैक लिस्ट कर देता है इसलिए हमेशा Do-Follow Backlink के साथ हमें No-Follow Backlink भी बनाना है यदि आप कोई High DA PA  वेबसाइट से No-Follow Backlink लेते हैं तो वह  Backlink अच्छी मानी जाती है

No-Follow backlink HTML Tag

<a href=”https://www.technochiz.in/” rel=”nofollow”>How To All</a>


अगर आप  मेरे बताए हुए तरीके से Backlink बनाते हैं तो आपको बैक लिंक का फायदा जरूर मिलेगा हमेशा  Do-Follow Backlink के साथ No-Follow Backlink अवश्य बनाएं

आज हमने क्या सीखा

आज हमने आपको Backlink के बारे में बताया Backlink क्या है? और हम किस तरह से Backlinkबना सकते हैं और Backlinkकितने तरह की होती है हम उम्मीद करते हैं आपको यह हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी यदि आपका कोई Backlink से संबंधित कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं

Comments

Popular posts from this blog

What is Wi-Fi ? Wi-Fi क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

വിദേശത്തും റെയിൽവേയിലും ജോലി വാഗ്‌ദാനം ചെയ്ത് പീഡനം; യുവാവിനെതിരെ ഗുരുതര ആരോപണവുമായി 14 വനിതാ ഉദ്യോഗാർത്ഥികൾ [Exclusive]

VPN क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में।