Wordpress क्या है? Wordpress की जानकारी हिंदी में

 दोस्तों आप सबका स्वागत है हमारी नई पोस्ट ने आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं Wordpress क्या है आप Wordpress को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं Wordpress से जुड़ी हुई सारी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम में बताने वाले हैं



यदि आप अपनी कोई वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपने Wordpress का नाम जरूर सुना होगा Wordpress के माध्यम से आप अपना सुंदर सा ब्लॉक डिजाइन कर सकते हैं

यदि आपको Wordpress के बारे में जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें आपको Wordpress के बारे में अच्छी जानकारी यहां पर मिलेगी

Wordpress क्या है? What is Wordpress

दोस्तों अगर आप कोई वेबसाइट बनाना चाहते हैं या अपने बिजनेस के लिए ई-कॉमर्स जैसी वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको कंप्यूटर लैंग्वेज की नॉलेज होना जरूरी होता है जैसे कि : HTML CSS PHP and JavaScript

लेकिन अगर आप वर्ण प्रेस के द्वारा कोई भी वेबसाइट या फिर Blog बनाते हैं तो आपको इन लैंग्वेज ओ के बारे में जानकारी होना जरूरी नहीं है वर्डप्रेस एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप कोई भी वेबसाइट कुछ देर में ही तैयार कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी कंप्यूटर लैंग्वेज की जरूरत नहीं पड़ती है

वर्डप्रेस Content Management System ( CMS) है जिसमें आप अपने किसी भी विचारों या फिर अपनी जानकारी को दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं इसमें MS Word की तरह Text Editor का उपयोग किया गया है और इसमें आपकी वेबसाइट के अनुकूल बहुत से फीचर दिए गए हैं

वर्डप्रेस पर ब्लॉक बनाना बहुत आसान है दुनिया के अधिकतर ब्लॉगर वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बनाना पसंद करते हैं इसलिए दुनिया में 40% से अधिक वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनी है

Difference Between WordPress.org and Worldpress.com

क्या आपको पता है कि वर्डप्रेस भी दो तरह के होते हैं आइए जानते हैं इन दोनों में क्या क्या अंतर है और आप के लिए कौन सा सही रहेगा

1. WordPress.org 

यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी हम इस पोस्ट में बात कर रहे हैं यह Wordpress  open source है यह आपकी Website  में इंस्टॉल होता है और इसके लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है

2. WordPress.com 

यह एक पैड सर्विस है जो wordpress.org  द्वारा ही चलाया जाता है यह उपयोग करने में आसान है लेकिन इसमें आपको wordpress.org जैसे फंक्शन नहीं मिलते हैं 


दोस्तों अगर आप कंफ्यूज हो रहे हैं कि हम किस Wordpress  के बारे में बात कर रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि हम wordpress.org के बारे में आपको बता रहे हैं जो कि एक फ्री सर्विस है इसके लिए आपको होस्टिंग खरीदना पड़ता है फिर आपको सीपैनल में जाकर अपने डोमेन में Wordpress इंस्टॉल करना पड़ता है इसके बाद आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बड़ी आसानी से बना सकते हैं वह भी कुछ ही समय में

आज हमने क्या सीखा

दोस्तों आज हमने आपको Wordpress के बारे में बताया की Wordpress क्या है?  आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और हमने  wordpress.org और worldpress.com के बीच में डिफरेंस भी आपको बताएं अगर आपको यह हमारी पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उनको भी Wordpress के बारे में जानकारी मिल सके


Comments

Popular posts from this blog

What is Wi-Fi ? Wi-Fi क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

വിദേശത്തും റെയിൽവേയിലും ജോലി വാഗ്‌ദാനം ചെയ്ത് പീഡനം; യുവാവിനെതിരെ ഗുരുതര ആരോപണവുമായി 14 വനിതാ ഉദ്യോഗാർത്ഥികൾ [Exclusive]

VPN क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में।