Website की स्पीड कैसे बढ़ाये हिंदी में 2021
यदि आप की Website फास्ट नहीं है लैपटॉप और मोबाइल में धीमे खुलती है तो यह यूजर के लिए और आपके लिए अच्छा नहीं होता इससे हमारा User Experience खराब होता है
गूगल उन Website को प्राथमिकता देता है जिनकी वेबसाइट फास्ट ओपन होती है ऐसे में आपकी Ranking धीरे धीरे कम होती जाती है और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आना बंद हो जाता है
यदि आप की वेबसाइट की भी Speed कम है तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसे आप की वेबसाइट की Speed बढ़ सकती है कृपया इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें
वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाये?
दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे केवल Wordpress के बारे में क्योंकि अगर आपकी साइड ब्लॉगर पर है तो वहां पर आपको अच्छी खासी Speed देखने को मिल जाती है
क्योंकि ब्लॉगर गूगल का ही प्रोडक्ट है और ब्लॉगर की Speed अच्छी होती है लेकिन Wordpress पर जो ब्लॉग है उसके लिए हम कुछ टिप्स देने वाले हैं अगर आप उन टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपकी वेबसाइट की स्पीड बढ़ जाएगी
1. तेज Hosting इस्तेमाल करें
यदि आप अच्छी Hosting का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इससे इससे आपकी वेबसाइट की स्पीड पर काफी असर पड़ता है पोस्टिंग लेने से पहले कृपया यह देख ले की वह होस्टिंग कंपनी आपको कौन सी country का Server प्रदान कर रही है उसमें SSD Storage है या नहीं यदि आपकी Hosting अच्छी नहीं है तो आपकी वेबसाइट की स्पीड पर इसका असर पड़ता है
2. Cache Plugin इस्तेमाल करें
Cache Plugin का Use कर कर आप अपनी वेबसाइट की स्पीड काफी हद तक बढ़ा सकते हैं
यह आपकी वेबसाइट में unwanted files को डिलीट करती है और इससे आपकी वेबसाइट का लोड सर्वर पर कम होता है जिससे कि आप की वेबसाइट बहुत तेज यूजर के सामने खुलती है यह कार्य Cache Plugin के थ्रू किया जाता है इसके लिए आप WP Rocket का इस्तेमाल करते हैं कर सकते हैं
3. Fast Theme इस्तेमाल करें
यदि आप एक अच्छी Theme का उपयोग करते हैं अपनी वेबसाइट को बनाने के लिए तो वह Theme आपकी वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाने के लिए काफी होती है
यदि वह Theme अच्छी तरीके से कस्टमाइज की गई हो और उस Theme को बनाने में अच्छे तरीके से Coding की गई है ऐसी Theme आपकी वेबसाइट के लिए अच्छी होती है
कृपया NUL Theme का उपयोग करने से बचें और हमेशा एक अच्छी Theme का उपयोग करें अपनी वेबसाइट ने के लिए
4. Image Size Optimize करें
किसी भी वेबसाइट का वेब पेज उसकी image से भी प्रभावित होता है यदि आपने अपनी image को optimized नहीं किया है तो इससे आपकी वेबसाइट की स्पीड प्रभावित हो सकती है
1. किसी भी इमेज को पोस्ट में लोड करने से पहले उस image को Compress कर ले जिससे उसका साइज 60 से 70 प्रतिशत तक कम हो जाता है
2. हमेशा अपनी पोस्ट के लिए JPG image का प्रयोग करें
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Website की स्पीड कैसे बढ़ाएं के मुख्य बिंदु पर चर्चा की है इसके अलावा आप अन्य तरीके भी इस्तेमाल कर सकते हैं उन्हें Website की स्पीड बढ़ाने के लिए


Comments
Post a Comment