Hello दोस्तों। जैसा कि आप जानते Internet के आविष्कार बहुत पहले से हो गया था। लेकिन कोई इसे इस्तेमाल नहीं कर पाता था।क्योंकि Internet का इस्तेमाल करने के लिए बहुत सारे cable की जरूरत पड़ती थी। केवल की जरिया से ही Internet के इस्तेमाल किया जा सकता था। लेकिन जैसे-जैसे technology की रफ्तार बढ़ती गई ऐसे ऐसे जटिल चीजों की सरल बनाने की पकरिया शुरू हो गया। technology बदलाव के बजे से computer scientist ने fire cable के जगा ऐसी network बनाया जिसको Wi-Fi कहते हैं। और इसका इस्तेमाल हम और आप सभी जगह पर करते हैं ।आज से 10 साल पहले Internet के इस्तेमाल सब लोग नहीं कर पाता था।
इसके लिए Internet cafe पर जाना पड़ता था ।लेकिन आज Internet सबको हाथ में आ गया है ।और इसके लिए cable की जरूरत नहीं है ।वर्तमान समय में सभी लोग Internet चलाने में सक्षम है।और किसका ज्यादा शाई Wi-fi को जाता है चाय हम Internet का इस्तेमाल Mobile या अपना Leptop से करे इसके लिए हम Wi-fi इस्तेमाल करते हैं। तो चलिए दोस्तों हम आज आप लोगों को लोकप्रिय technology के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जैसे
1) Wi-fi क्या होता है।
2 Wi-fi कैसे काम करते हे?
Wi-Fi क्या है?
Wi-Fi का पूरा नाम wireless fidelity है। Wi-Fi एक लोकप्रिय wireless networking technology का नाम है। जो High speed internet connection देने के लिए radio signal का प्रयोग करता है। इसका आविष्कार John O'Sullivan और John Deane ने सन 1991 में किया था। असल में यह एक wireless networking सुविधा है। इसे WLAN यानीWireless local area networking के नाम से भी जानते है। यह एक ऐसे technology है जिसके लिए आज हम internet और network connection के इस्तेमाल
कर रही है। इसके सहायता से आप बड़ी आसानी से अपना mobile, laptop, computer, और printer जैसे device को internet से जुड़ सकती है। यह technology, local area network के अंतर्गत आता है। मतलब इसका range काम area तक ही सीमित रहता है। इसका मतलब इसके जरिए हम एक सीमित स्थान तक internet से जुड़ सकता हूं। सिर्फ internet है नहीं इससे आजकल लोग इसके जरिए wireless data tanesfret भी करते हैं। जैसे, shareit, xender,। असल मैं Wi-Fi aliens company इसे बनाता है। इसका नाम Hi-Fi मतलब इसका नाम High Fidelity से लिया गया
Wi-Fi काम कैसे करता है?
Wi-Fi technology मैं एक ऐसी device लगा होती है जो wireless signal को transmet करता है। जो आमतौर पर Wi-Fi roter hotspot होता है। इसमें wireless roter किसी internet से जुड़ कर सूचना को रेडियो तरंग में बदल देता है ।और Wi-Fi device वातावरण में मौजूद Wi-Fi संकेतों से connect होकर अपने आसपास एक छोटा सा wireless signal बनाता है । स्कोर Wi-Fi zone भी कहता है। यह छोटा सा एरिया wireless area network यानीWLAN रूप लेता है। इस छोटे से एरिया में जितनी सी device होती है जैसे smartphone, laptop और pinter । इन device मैं in-built wireless adaptor होता है जिनकी मदद से यह device Wi-Fi signal को प्राप्त कर सकता है। लेकिन desktop computer मैं in-built Wi-Fi adaptor नहीं होता है इसीलिए हम इसे USB board के माध्यम से adaptor लगाकर Wi-Fi use कर सकते हैं।
तो दोस्त आशा है कि मेरा यह पोस्ट से Wi-Fi क्या है? Wi-Fiसे जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होंगी। मेरी हमेशा से यह कोशिश , रहती है।हमारी पोस्ट के माध्यम से आपको दे गई विषय मैं पूरी जानकारी प्राप्त हो सके ।ताकि आपको कहीं और जाना नहीं परे। हमारी पोस्ट आपको पसंद है तो अपने दोस्तों के साथ share । और internet से जोरी हर विषय में जाने के लिए हमारे पोस्ट मैं आती रहे
Comments
Post a Comment